29 जनवरी 2011

मरहूमा सय्येदाह गुलज़ार फातेमा का चेहलुम

मरहूमा सय्येदाह  गुलज़ार फातेमा जो गुज्जन बाजी के नाम से पुकारी जाती थीं का इन्तेकाल 20 दिसम्बर को हुआ था. इतवार 30 जनवरी को मरहूमा का चेहलुम मंझनपुर में होगा. अगर इमकानात हों तो शिरकत करें वरना मरहूमा के लिए एक सुरह फातेहा पढ़ें.

28 जनवरी 2011

जुमा के रोज़ पढने की दुआ

यह दुआ किताब 'ज़िआउस सालेहीन ' ली गई है.

मरहूम मज्जन वकील का चेहलुम 30 जनवरी को

मरहूम सय्यद मजहर अब्बास रिज़वी (मज्जन वकील)
मरहूम सय्यद मजहर अब्बास रिज़वी जो मज्जन वकील के नाम से जाने जाते थे, एक मुद्दत की अलालत के बाद इन्तेकाल कर गए.
मरहूम अच्छे शाएरे अहलेबैत (अ.स.) थे. उनके नौहों का मजमुआ 'सहाबे ग़म' उर्दू में छप चुका है और हिंदी ज़बान में आने वाला है.
मज्जन साहब एक कामयाब वकील थे. करारी जब 'टाउन एरिया ' घोषित हुआ तो आप ने भी चैरमैन के चुनाव में किस्मत आजमाई. लेकिन मौला से मोक़बला न कर सके. चुनावी पंडितों का ख़याल है की चुनाव प्रचार में ही वोह इन्साफ और बराबरी की बात करने लगे थे.
इन्साफ और बराबरी की बात बिरादरी से हज्म नहीं हो सकती. लोकतंत्र में नेता बनना है हो इन्साफ और बराबरी काम नहीं आती. लोकतंत्र में चापलूसी, ठगी, दोखा, फरेब, झूट, बेईमानी वगैरा की आवश्यकता होती है. इन्साफ और बराबरी आदमी अपने घर में लागू नहीं कर सकता. तो समाज में कैसे मुमकिन है.
ईमान दारी के चुनाव निशान पर कोई मोहर नहीं लगाता है.  नेता बनना है तो अपने को नीचा दिखाना होगा, घपला करने की सलाहियत पैदा करना पड़ेगी, अपनी ही कौम के घरों को नज़रे आतिश करवाने की हिम्मत जुटानी होती है. मुजरिमाना  ज़ेहनियत का हामिल होना होता है.
मरहूम मज्जन वकील इन सब मीजान पर पुरे नहीं उतर सके इसी लिए चैरमैनी का चुनाव हार गए और फिर कभी इस मैदान में उतरने की हिम्मत नहीं की.
मरहूम का चेहलुम 30 जनवरी को शहर इलाहबाद में करेली कालोनी के लगन पैलेस  में  सुबह दस बजे है. आप लोगों से शिरकत की गुजारिश है. अगर शिरकत मुमकिन न हो तो एक सुरह फातेहा से याद कर लें. 

26 जनवरी 2011

मरहूमा तनवीर फातेमा का चेहलुम

मरहूमा तनवीर फातेमा बिन्ते अंसार हुसैन के  चेहलुम की मजलिस रविवार 30 जनवरी को मीरा रोड की महफिले पंजतनी में होगी. सुबह 10 बजे, पहले कुरान ख्वानी होगी उसके बाद मरहूम बेच्चन बाबा के फ़रज़न्द मौलाना मोहम्मद अख्तर साहब (अहमदाबाद) खिताबत फरमाएंगे. खवातीन के लिए महफ़िल में अलाहेदा इंतज़ाम रखा गया है. मरहूमा को सुरह पढ़कर बख्शना ना भूलें.
मज़ीद जानकारी के लिए 9892182893 / 9969153744 पर राबता करें. 

सरय्याँ की शाहीन बानो का कानपुर में इन्तेकाल


सरय्याँ की शाहीन बानो बिन्ते बशारत हुसैन का आज कानपुर में इन्तेकाल हो गया है. तद्फीन कानपुर में रात 11 .00 बजे होगी. मरहूमा के ईसाले सवाब के लिए सुरह फातेहा पढना ना भूलें.

25 जनवरी 2011

एक और अज़ादार का इज़ाफ़ा


आज चेहलुम के दिन करारी के  एक और अज़ादार का इज़ाफ़ा हुआ. सय्यद ग़ुलाम हसनैन करारवी के पोते ताउस महदी के  एक अदद फ़रज़न्द ने ज़हूर किया है. मजीद जानकारी के लिए नौ मौलूद के दादा जनाब जावेद रिज़वी से 9821345616  से राबता किया जा सकता है. सल्लमहू की उम्र इस वक़्त 15 मिनिट की है. अल्लाह इस बच्चे को इमाम हुसैन (अ.स.) के सदके में एक मिसाली अहले बैत (अ.स.) का चाहनेवाला बनाए. 

24 जनवरी 2011

क्या आप को अपना शजरा मालूम है ?

करारी और अतराफे करारी के सादात अपना शजरा मालूम करना  चाहते हों तो अपना, अपने बाप का और अपने दादा नाम गाँव और मोहल्ला के साथ भेजें. ईमेल है rizvi59@gmail .com
 इंशाल्लाह आप को उसका अक्स ईमेल कर दिया जाएगा.


23 जनवरी 2011

मरहूम चाँद भाई (असग़र अब्बास) का चेहलुम

मरहूम असग़र अब्बास (चाँद भाई)
बुध, 26 जनवरी को बेरुई, करारी में मरहूम चाँद भाई (असग़र अब्बास) का चेहलुम रखा गया है. प्रोग्राम सुबह दस बजे कुरआन ख्वानी के साथ शुरू होगा. चाँद भाई का इन्तेकाल 12 दिसम्बर को फतेहपुर में हुवा था. करारी की कर्बला में 13 दिसंबर को तब्फीन हुई . आप से शिरकत की इस्तेदुआ है. अगर शरीक ना हो सकें तो एक सुरह फातेहा उनकी रूह को बख्श दें.   

19 जनवरी 2011

रजअत क्या है?

 मौलाना रज़ा हैदर साहब, 11 मुहर्रम को करारी की वादीस सलाम में मरहूम सय्यद ग़ुलाम हसनैन करार्वी के कब्र के सरहाने मजलिस पढ़ते हुए. उनका मौज़ू "रजअत" था. मजलिस शाम 4  बजे शुरू हुई. 
 

इम्तिआज़ हैदर अस्पताल में

अम्बाही के इम्तिआज़  हैदर जिन्हें पप्पू के नाम से जाना जाता है का दिल का कामयाब आपरेशन गुज़िश्ता सनीचर को मुंबई के इस्माईलिया अस्पताल में हो गया. उनके दिल के पांचो वाल्व ठीक किये गए. अलहम्दो लिल्लाह अब वोह ठीक हैं. और जल्द ही वसई में अपने घर चले जाएँगे. अल्लाह ताआला उन्हें जल्द सिहत्याब करे. इम्तियाज़ हैदर उर्फ़ पप्पू , मरहूम शफी हैदर के सब से छोटे फ़रज़न्द और हाजी ज़की हैदर (मीरा रोड) के सब से छोटे भाई हैं. आप लोगों से गुज़ारिश है की इम्तियाज़ की सेहत के लिए दुआ करें.

12 जनवरी 2011

मुंबई में मरसिया ख्वानी

दुआ की गुज़ारिश

हमारी वालेदा मोहतरमा, दोशाम्बा (पीर) के दिन घर में चकरा कर गिर जाने  से बाएँ हाथ की हड्डी टूट गई है, जिस  की वजह से वोह काफी तकलीफ में हैं. आप लोगों से उनकी सेहत के लिए 10 मर्तबा :
اَمَّنْ یُّجِیْبُ الْمُضْطَرَّ اِذَا دَعَاہُ وَیَکْشِفُ السُّوْۗءَ  
पढने की दरखास्त है. 

11 जनवरी 2011

फैजाबाद जा रहे तद्फीन में शिरकत करने वालों की कार की टक्कर

 कासिम अब्बास की तद्फीन में जा रहे करारी के काफिले की गाड़ियाँ आपस में टकरा गईं . यह हादसा पुखराज के करीब नवाबगंज बाइपास पर हुआ.
काफ्ला सुबह की नमाज़ के बाद अमसिन के लिए रवाना हुआ था. सवारयों को मामूली चोटें आई हैं जबकि तीनो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. काफिला वापस नहीं आया बल्कि दूसरी गाड़ियाँ मंगवाकर अपनी मंजिल की जानिब रवाना हुआ.
कासिम मरहूम की तद्फीन आज दोपहर 2 बजे होनेवाली है.
शुमाली हिन्दोस्तान में ज़बरदस्त ठंडक की वजह से लोगों को काफी ज़हमतों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग शदीद ठंडक की वजह से मारे गए हैं. मोमिनीन से गुज़ारिश है की वोह ग़ैर ज़रूरी सफ़र से परहेज़ करें.
आज नमाज़े माग्रेबय्न   में मरहूम कासिम अब्बास इब्ने अमीरुल हसन के लिए नमाज़े वहशत ना भूलें .

10 जनवरी 2011

पंजतन चचा के दामाद का इन्तेकाल

आज शाम 4  बजे, फैजाबाद के अमसिन गाँव में पंजतन रिज़वी के दामाद कासिम अब्बास इब्ने अमीरुल हसन का एक लम्बे अरसे बीमार रहने के बाद इन्तेकाल हो गया. तद्फीन कल अमसिन में होगी. अल्लाह पस्मंदागाने मरहूम को सब्र अता करे. मजीब मालूमात के लिए शबीहुल से राबता इस नंबर पर किया जा सकता है. 09021174456

08 जनवरी 2011

पानी पियो और इमाम हुसैन (अ.स.) की प्यास को याद करो

इमाम जाफर सादिक (अ.स.) ने कहा के ऐ दावूद ! इमाम हुसैन (अ.स.) के क़ातिलों पर लानत भेजो . कोई बंद ऐसा नहीं है जो पानी पीने के बाद इमाम हुसैन (अ.स.) को याद करे और उनके कातिलों पर लानत भेजे तो अल्लाह तआला उसके आमाल में एक लाख नेकियाँ दर्ज करता है, एक लाख गुनाह माफ़ करता है और उसका दर्जा एक लाख गुना बढ़ा देता है. क़यामत के रोज़ अल्लाह तआला उसके दिल को इत्मीनान ओ सुकून बख्शेगा.
(कामिलुज़ ज़ियारात, ३४ वाँ बाब, हदीस १, सफहा 346 )

05 जनवरी 2011

जुलूसे सय्यादे सज्जाद में नौहा

यह नौहा 25  मुहर्रम के जुलूस के आखिर में पढ़ा गया. मुंबई के बान्द्रा के मशरिकी इलाके में यह जुलूस निकाला गया था. 

04 जनवरी 2011

जुलूसे अमारी 2011 की तय्यारी

इस साल 8 रबीउल अव्वल गालेबन 12 फ़रवरी होगी. तारीख का फैसला सफ़र का चाँद करेगा. जुलूसे अमारी को 46 साल मोकम्मल हो जाएंगे. जुलूस के अख्राजात को देखते हुए मोमिनीन ने अपनी जानिब से तावुन की पेशकश की है. जो हजरात माली इमदाद में शरीक होना चाहते है वोह करारी की बैंक में अंजुमन के खाते में पैसे इरसाल कर सकते हैं.
Anjuma E Asgharia, 
A/c no. 29710100010712 
Bank of Baroda, 
Karari, Koshambi, UP-212206

02 जनवरी 2011

हिसामपुर के हुस्सन भाई

हुस्सन  भाई से कहकशां होटल पर एक मुख़्तसर मुलाक़ात. हस्सन भाई हिसामपुर से ताल्लुक रखते हैं. मुस्तफाबाद और महावां में भी उनकी करीबी रिश्तेदारी है. अल्लाह इनको सलामत रखे. बहुत मोमिन और मोहिब्बे अहलेबैत हैं. नुर्सेरी, पेड़ पौदों के बारे में ख़ासी जानकारी रखते हैं. पुराने रईसों में हैं.

तनवीर फातेमा की तीजे की मजलिस

सनीचर पहली जनवरी को मीरा रोड मुंबई में मरहूमा तनवीर फातेमा बिन्ते अंसार हुसैन की तीजे की मजलिस हुई. जिसमें मौलाना अब्बास आलम ने खिताबत की. यह मजलिस महफिले सक्काए सकीना में 12 बजे दिन में शुरू हुई. नियाज़ का एहतेमाम दाल गोश्त की शक्ल में था. उससे क़ब्ल मंझ्याएँ के आलिमे दीन होज्जतुल इस्लाम जनाब कमर रिज़वी ने नमाज़े जमात पढाई.
इस  विडियो में उस प्रोग्राम की कुछ झलकियाँ हैं.