28 जून 2009
बड़ी कामयाबी
मरहूम अल्लामा जवादी की पोती और रिजवान हैदर जवादी की बेटी इन्सिया हैदर सल्लमहा ने CPMT (Central Pre-medical Test पास कर लिया है । करारी की यह पहली बच्ची है जिस ने यह कारनामा अंजाम दिया है । हम उसे मुबारक बाद देते हैं और सभी बच्चे इसी तरह पढ़ें यह दुआ करते हैं ।
अजहर अब्बास साहब का इन्तेकाल
करारी में बड़े तालाब्पर के रहने वाले जनाब अजहर अब्बास का कानपूर में इन्तेकाल हो गया है और वहीं तदफीन भी हुई । मरहूम गुजिश्ता चार बरसों से बीमार थे । मरहूम के चार बेटे हैं । एक का नाम समर है जो बम्बई में रिजवी कालेज में मुलाजिम हैं। अजहर अब्बास के ईसाले सवाब के लिए एक सूरए की दरख्वास्त है।
21 जून 2009
अब यह ब्लॉग हिन्दी में चलेगा
करारी ब्लॉग पढने वालों की फरमाइश पर " माई करारी" अब हिन्दी ज़बान में रहेगा, यह ब्लॉग पढने वालों की जानिब से भेजे गए ई -मेल के ज़रिये मालूम हुआ कि अंग्रेजी समझने में दुश्वारी होती थी । अगली पोस्ट का थोड़ा और इनतिजार कीजिए ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)