mareez लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
mareez लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

27 मार्च 2013

तीनो मरीज़ अस्पताल से खारिज

 बॉम्बे में दाखिल तीन मरीज़ ऑपरेशन के बाद अस्पताल से घर भेज दिए गए। सिर्फ एक मरीजा हैं जो आहिस्ता आहिस्ता सेहतयाब हो रही है।
जनाब सय्यद गुलाम सिबतैन रिज़वी बांद्रा के लीलावती अस्पताल से रुखसत होकर घर आगए और अब माशा अल्लाह सेहत्याब हो रहे हैं , जनाब मोहम्मद मुरताज़ा (नब्बन) के अंगूठे का कामयाब ऑपरेशन रहा और वोह भी पट्टी बांधे हुए मजालिस और महाफिल में शिरकत फरमा  रहे हैं।
सुब्बन भाई ने भी अपने गुरदे से लेज़र के ज़रिए कंकरी निकलवा कर मुतमइन हैं।
परवरदेगार इन तीनों को सेहत और सलामती अता करे। आप लोगों की दुआ इन मरीजों के काम आईं। बकिया "हुवश शाफी ".