panjatan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
panjatan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

21 नवंबर 2011

मरहूम पंजतन की तद्फीन आज दो बजे दिन में

 मरहूम पंजतन की तद्फीन आज दोपहर दो बजे करारी कर्बला में होगी.
एक तूलानी बीमारी के बाद कल घर पर इन्तेकाल हो गया था.
आप से नमाज़े मग़रिब के बाद मरहूम के लिए नमाज़े वहशत की दरख्वास्त है.
मरहूम पंजतन इब्ने काजिम हुसैन.

10 नवंबर 2010

पंजतन रिजवी की दोख्तर का निकाह

दूल्हे राजा
पंजतन रिजवी की दोख्तर का निकाह मंझनपुर के नन्हे साहब के फरजंद से के हमराह ८ नवम्बर को मंजू मास्टर इमामबाड़े में हुआ. लड़के की तरफ से मौलाना नसीमुल हसन साहब ने सीगा  जारी किया और लड़की के वकील मौलाना रज़ा हैदर साहब थे. बरात अपने वक़्त पर करारी पहुँच गई थी. जनाब पंजतन रिज़वी के सब से बड़े दामाद शुएब सलमान ने  बारातियों का इस्तेकबाल किया. शादी की इस तकरीब में मौलाना सय्यिद हसनैन करार्वी, मौलाना मोहम्मद अख्तर साहेबान भी मौजूद थे. मालेगांव के मौलाना अमीर हमजा भी इस ख़ुशी के मौके पर शरीक थे. जनाब मुख़्तार रिजवी ने इस प्रोग्राम में अपनी शीरी बयानी से लोगों को मेह्जूज़ किया.

मंगल 9 नवम्बर को मंझन पुर में इसी शादी से मुताल्लिक वलीमा रखा गया, जिसमें करारी से खुसूसी तौर पर बॉम्बे के मेहमान शिरकत करने गए थे. खाना बहुत लज़ीज़ था, मखसूसन तंदूरी रोटी. बेरोई के लल्लन भाई, शाहेम्शः हुसैन, इरफ़ान और दीगर हजरात ने वलीमे का लुत्फ़ उठाया और रात ही में करारी वापस आ गए.

22 जुलाई 2008

Pray for the health of Panjatan Rizvi

Panjatan Rizvi has been hospitalised in a Allahabad nursing home in a very serious condition. His condition is critical but out of danger. He is the father of Shabihul Kazim who is working in BMC Bank at Malegaon. Those who would like to talk to him can call him on his cell no. 91 9860451686