sadiq rizvi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
sadiq rizvi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
30 अप्रैल 2013
23 अप्रैल 2013
20 जुलाई 2012
इमाम महदी (अ.स.) की शान में सादिक़ रिज़वी का क़सीदा
मुंबई में मुक़ीम, करारी के शाएर सादिक रिज़वी साहब ने अपना कलाम शाबान के मौक़े पर My Karari के लिए खुसूसी तौर पर रिकॉर्ड करवाया
लेबल:
imam mahdi,
my karari,
qaseeda,
sadiq rizvi
05 जून 2012
13 रजब के मौके पर सादिक हसन रिज़वी का ताज़ा कसीदा My Karari के लिए
वेलादत की खबर हैदर की पहुंची दो जहाँ तक है ,
गिरे काबे के बुत डर कर हदीसों में बयां तक है ,
है काबा मुन्तजिर बिन्ते असद के पाक कदमों का ,
अली के वास्ते जाये वेलादत का मकाँ तक है ,
बनेगा फ़ातेमा बिन्ते असद का ज़चाखाना यह ,
के इस्तेकबाल में दीवारे काबा शादमा तक है ,
अज़ल का नूर दुनिया में हुआ है आज जलवागर ,
सजी बज्मे वेलाये मुर्तजा राहे जेना तक है ,
करेंगे मीसमे तम्मार की मानिंद मिदहत हम ,
अली का सच्चा आशिक दहर में पीरो जवाँ तक है ,
मुनाफ़िक़ जानवर से भी गया गुज़रा न हो क्यों कर ,
अकीदत दहर में रखता अली से बे-ज़ुबां तक है ,
बरहना देख कर दुश्मन की जाँ भी बख्श दी हंसकर ,
अली बुजदिल अदू के इस अमल पर मेहरबाँ तक है ,
अली के नाम पर सर धुनते हैं अर्शी फरिश्ते तक ,
हुकूमत Murtaza की यह ज़मीन क्या आसमाँ तक है ,
सुनाऊंगा कसीदे मर के मरकद में फरिश्तों को ,
अली की मद हा का शैदा गिरोहे -कुद्सियाँ तक है ,
अकीदे की न पूछो इन्तेहा बीमार सादिक से ,
अली के नाम से उल्फत तो क़ल्बे नातवां तक है .
सदस्यता लें
संदेश (Atom)