sundan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
sundan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

02 मार्च 2013

बम्बई में करारी के मरीज़

मुंबई में ३ अफराद अलील हैं। उनकी सेहत के लिए दुआ की दरखास्त है. 
सुंदन आपा   की तबियत में आहिस्ता आहिस्ता सुधार आ रहा है। डाक्टरों ने अस्पताल में एक हफ्ता और रहने के लिए कहा है. 
उनके भाई जनाब मजहर (सुब्बन) भी ICU में दाख़िल किए गए हैं दो दिनों में उनकी पथरी निकाली जाएगी .
हमारे अब्बू जान (गुलामुस सिबतैन ) को भी पेशाब की तकलीफ हो गई है. ऑपरेशन की ज़रुरत पड़ सकती है. 
आप लोगों से इन मरीजों की शिफ़ा के लिए दुआ की गुज़ारिश है.