chehlum लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
chehlum लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
16 फ़रवरी 2014
29 जुलाई 2013
28 जनवरी 2012
काजी जी की मस्जिद में चेहलुम की मजलिस
![]() |
क़ाज़ी जी की मस्जिद, बख्शी बाज़ार, इलाहबाद |
मजलिस से पहले सोज़ खानी और पेश्खानी हुई. शाएरों ने अपना मंजूम नजराना पेश किया.
मरहूम के फर्ज़न्दान राजू, अनवार और राशिद के लिए ये बहुत दुःख भरा दिन था . राशिद अबू धाबी से चेहलुम के लिए आए थे. अल्लाह इनको सबरे जमील अता करे .
मरहूम के छोटे भाई जनाब मुख़्तार साहब पर अपने भाई के बिछड़ जाने से बहुत ज्यादा असर रहा , उन्होंने इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
परवरदिगार मरहूम को जवारे मासूमीन में जगह दे.
25 जनवरी 2012
20 जनवरी 2012
करबला में अरबईन पर दुआ-इ- कुमैल
14 जनवरी 2012
मरहूम सय्यद गुलाम पंजतन इब्ने काजिम हुसैन का चेहलुम
परसों यानी पीर 16 जनवरी को करारी शरीफाबाद में मरहूम सय्यद गुलाम पंजतन के चेहलुम की मजलिस होगी जिसमें मौलाना सय्यद हसनैन रिज़वी करारवी खिताबत फ़रमाएंगे.
यह मजलिस सुबह 10 बजे कुरआन खानी के बाद शुरू होगी.
आप से शिरकत की दरखास्त है. अगर आप किसी वजह से शरीक न हो सकें तो कम अज कम एक सुरह फातेहा से मरहूम को याद करें.
तफसील के लिए मरहूम के फरजंद शबीहुल काजिम से राबेता 9860451686 किया जा सकता है.
29 मार्च 2011
महफिले सक्काए सकीना में मजलिस
गुज़िश्ता इतवार 27 मार्च को मीरा रोड मुंबई में मरहूम एहसान फातेमा का चेहलुम मुनाकिद हुआ जिस में मौलाना सय्यद हसनैन करारवी ने खेताबत फ़रमाई. यह मजलिस महफिले सक्काए सकीना में थी.
नीचे विडियो में उस मजलिस का एक हिस्सा दिखाया गया है.
21 मार्च 2011
मजलिसे चेहलुम
मरहूमा सय्यादा एहसान फातेमा बिन्ते सय्यद अफसर हुसैन का चेहलुम 27 मार्च को मुंबई के मीरा रोड में महफिले सक्काए सकीना, सुपर मार्किट के करीब, में मुनाकिद होगा जिसमें मौलाना सय्यद हसनैन रिज़वी करार्वी खिताबत फ़रमाएंगे. सुब्ह 10 बजे कुरआन ख्वानी होगी और 11 बजे मजलिसे अज़ा होगी. आप लोगों की शिरकत ग़मज़दा अहले खाना के तसकीने क़ल्ब का बाइस होगी.
औरतों के लिए मजलिस में अलग से इंतज़ाम होगा.
सोगवार: सय्यद ऐनुल अब्बास. फोन: 9819168455
23 जनवरी 2011
मरहूम चाँद भाई (असग़र अब्बास) का चेहलुम
![]() |
मरहूम असग़र अब्बास (चाँद भाई) |
लेबल:
beroi,
chand bahi,
chehlum,
fatehpur,
islam,
karari,
karbala,
koshambi,
muslims,
my karari,
sayed asghar abbas,
shias
28 जुलाई 2010
मरहूम शमीम काजिम का चेहलुम
मरहूम शमीम काजिम का चेहलुम २५ जुलाई को उनके आबाई गाँव रक्सुवारा में हुआ जो करारी से तकरीबन चार कि मि दूर है. . मजलिस मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अशफाक साहब ने पढी . मरहूम नई दिल्ली के ओखला के कब्रस्तान में अपनी अहलिया मर्हुमः के सरहाने दफन हैं. यह कब्रस्तान बटला हाउस के बिलकुल करीब है. न जाने ऐसा क्यूँ हुआ कि उन्हें अपने आबाई वतन में दफन नहीं किया गया और मुसलमानों के इस मुश्तरका कब्रस्तान में गुमनामी के हवाले कर दिया गया जहाँ कोई शमा रौशन करने वाला भी नहीं है, फातेहा पढना तो दूर की बात है . यह इतनी बड़ी शख्सियत के साथ सितम ज़रीफी नहीं है तो क्या है! अल्लाह तआला मरहूम को जवारे आइम्मा में जगह दे. आप भी उन्हें एक सुरह फातेहा से बख्श दें, क्यूँ की अब वोह आप के मोहताज हैं. मौत सब से बड़ी इबरत है अगर लेने वाला ले सके .
नीचे की तस्वीर उनके कब्र की है जिस पर अभी कोई निशान नहीं है.
नीचे की तस्वीर उनके कब्र की है जिस पर अभी कोई निशान नहीं है.
लेबल:
batla house,
chehlum,
islam,
karari,
maulana mirza ashfaq,
muslims,
okhla,
rukswara,
shamim kazim,
shias
11 फ़रवरी 2010
Chehlum of Sayed Muzaffar Husain Rizvi
The Chehlum of Janab Sayed Muzaffar Husain Rizvi famous as Kabban Molvi Saheb who passed away recently, lived in mohalla Ahata in Karari. His Majlis of Chehlum is in Karari on Sunday, 14th Feb 2009. He had done wasiyyat that his Chehlum be kept only on 40th day of his death.
08 फ़रवरी 2010
Majlis-e-Chehlum
लेबल:
anjum rizvi,
chehlum,
hasnain kararvi,
karari,
shakeel rizvi
28 अप्रैल 2009
Roti of Karari
This the Roti which is called 'Nan' and a must for the waleemas and chehlum food. Served along with "Saalan"and rice (Pulaoo). Altogether the food is called "Naan-Gosht-Pulaoo."
The eastern UPeans love this food.
22 मार्च 2008
Chehlum of Haider Baba

लेबल:
chehlum,
haider baba,
holy prophet,
majlis,
marsiya,
maulana kumail asghar zaidi,
muzaffar nagar,
zakir
01 मार्च 2008
Chehlum of marhoom Haider Baba

सदस्यता लें
संदेश (Atom)