आज शाम 4 बजे एक तवील अरसे से अलील जनाब कमर अब्बास इब्ने गुलज़ार हुसैन अपनी बीमारी से लड़ते हुए इस दारे फानी से कूच कर गए.
मरहूम करारी शिया जामे मस्जिद के मेनेजर जनाब शमीम हैदर साहब (छोक्कन) के बहनोई थे.
तद्फीन इंशा अल्लाह कल दोपहर 2 बजे दिन में करबला में होगी.
जो हजरात तद्फीन में न पहुँच सकें तो वोह मरहूम के ईसाले सवाब के लिए एक सुरह फातेहा पढ़ें और कल नमाज़े मग़रिब और इशा के दरमियान नमाज़े वहशत बजा लाएं.
मजीद जानकारी के लिए शमीम हैदर साहब से राबता किया जा सकता है. 09307542923