hasnain kararvi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
hasnain kararvi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

06 अप्रैल 2012

जावेद रिज़वी की दोख्तर का निकाह


कल शाम 5 बजे जावेद रिज़वी की दोख्तर समाना का निकाह मोहम्मद रेज़ा रिज़वी (मरहूम मौलाना शबीहुल हसन के फरजंद) के हमराह हो गया. यह तकरीब रिज़वी कॉलेज बान्द्रा में अंजाम पाई.
नौशाह का ताल्लुक इलाहबाद के करीब कोराली से है. सल्लमहू लन्दन में मोकीम मौलाना अली आबिद साहब के नवासे हैं और उनकी शहरियत भी वहीँ की है.
इस मुख़्तसर तकरीब में घर के  अफराद शरीक थे.

दुल्हन के वकील मौलाना ज़ेगामुर  रिज़वी निकाह पढ़ते हुए. दूल्हा के वकील कोई मौलाना हैदर थे 
बाएँ से: जावेद रिज़वी, मौलाना हसनैन करारवी, नौशाह मोहम्मद रेज़ा रिज़वी और मौलाना रज़ा हैदर साहब 
दुल्हे राजा: सय्यद मोहम्मद रेज़ा रिज़वी 

02 अगस्त 2009

शहेंशाह आलम nahin rahe

मौलाना सय्यद हसनैन रिजवी करारवी के बड़े भाई मंज़ूर हसनैन इब्ने मंज़ूर हुसैन (shahenshaah aalam ) का आज सुब्ह बजे लंबी बीमारी की वजह से इन्तेकाल हो गया मरहूम बम्बई से पाँच दिन पहले करारी ले जाए गए थे। २५ जूलाई २००९ को उनके बड़े बेटे उर्फी का निकाह मुंबई मलाड में हुआ था निकाह के तीसरे दिन मरहूम को करारी ले जाया गया तदफीन करारी की कर्बला में उनकी वालेदा के पहलू में आज शाम बजे होगी।
आप से मरहूम के लिए नमाजे वहशत की दरखास्त है.
तफसील के लिए महमूद आलम से राबता किया जा सकता है 9320738595.