rizvi family लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
rizvi family लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

26 मार्च 2012

अब्बास रिज़वी का निकाह हो गया

कल रात बम्बई के रिज़वी स्प्रिंग फील्ड स्कूल हाल में मरहूम सय्यद मंज़ूर हसन रिज़वी के पोते और सय्यद सिब्ते हसन रिज़वी के तीसरे फरजंद अब्बास रिज़वी का निकाह हो गया. इस तकरीब में  रिज़वी खानदान के सभी लोग और अब्बास के दोस्त अह्ब्बाब मोजूद  थे.
दुल्हन के वकील मौलाना सय्यद ज़की नूरी साहब और अब्बास के वकील मौलाना ज़ुल्फ़िकार महदी साहब थे. यह सादी तकरीब नमाज़े मग्रबैन के बाद खाने पर ख़त्म हुई.
अल्लाह तआला इस जोड़े को नेक ज़िन्दगी गुज़ारने की तौफीक अता करे और उनकी नस्ल में नेक और अहलेबैत (अ.स.) की चाहने वालों की आमद हो.