करारी कोशाम्बी में जश्ने अबू तालिब को सिर्फ तीन दिन बाकी हैं. यह प्रोग्राम 23 अक्टूबर को होने वाला है जिसमें मुल्क के नामवर शाएर तशरीफ़ लाएंगे.
आप भी अपने दोस्त एहबाब के साथ शरीक हूँ.
अंजुमने महदिया, करारी की जानिब से यह महफ़िल बहुत बड़े पैमाने पर मुनाकिद की जाती है.
इस में करारी जवान बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.