कम सुखन, खामोश तबियत, खोदा तर्स और खुश अखलाक, यह हैं इस नौजवान शाएर की सिफात. बॉम्बे में नौ साल बैंक में मुलाज़मत करने के बाद रिजवान इस्तीफा देकर करारी आ गए और करारी की बाज़ार में एक छोटी सी जूता और चप्पल की दूकान खोल ली. शैरी भी करते रहे मगर अभी करारी वालों ने उनके ख़याल नहीं सुना. एक दो महफिलें की हैं. इरादे बुलंद हैं. अल्लाह इन्हें कामयाब करे. असल गाँव इनका दर्यापुर मंझ्यावान है और शेर हमदर्द इलाहाबादी के नाम से कहते हैं.
लिजीये आप खुद उनकी ज़बानी सुनें. चूंके दूकान के करीब भजन कीर्तन का प्रोग्राम हो रहा था इस लिए आप को तवज्जो से सुनना होगा.
bombay लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
bombay लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
01 दिसंबर 2010
करारी के नौजवान शाएर: रिजवान
लेबल:
allahabad,
bombay,
bombay mercantile bank,
islam,
karari,
manjhyawan,
mehfil,
mushaera,
muslim shia,
my karari,
poet,
rizwan rizvi,
shaer,
shoe shop
17 नवंबर 2010
करारी के सफ़र से वापसी
करारी में अगर बिजली अच्छी आ रही हो और मौसम भी खुशगवार हो तो वहाँ से कहीं बाहर जाने का जी नहीं चाहता. इतवार 14 नवम्बर का महानगरी से टिकट होने के बा वजूद बॉम्बे आने का जी नहीं चाह रहा था. सुबह इलाहाबाद के लिए पहली बस 7 बजे की थी. बस में मुसाफिर कम थे. उमूमन दो घंटे में इलाहाबाद पहुंचाने वाली यह मिनी बस सिर्फ डेढ़ घंटे में पहुँच गई. किराया सिर्फ पचीस रूपया. लेकिन बस से उतरकर साइकिल रिक्शा वाले ने करेली कालोनी का बीस रूपया किराया लिया. मौलाना अली आबिद साहब के दामाद, जनाब मज्जन साहब के घर सामान रखा और A ब्लाक की जानिब रवाना हुए. जियारत खालू की अयादत करनी थी. उनके जोड़ों में दर्द और बुखार ने उन्हें कमज़ोर कर दिया था.
अस्सन भाई का घर करीब था . मज्जन के साथ उनसे भी मुलाक़ात की. अग्यौना के शफी दादा भी बहुत दिनों से अलील थे . कमजोरी इतनी की चलना फिरना बंद हो गया. सिर्फ उठ कर बैठ सकते हैं. लेकिन इस बीमारी के बावोजूद उनकी ज़राफ़त में कमी नहीं आई . कहने लगे की : "करारी जाने का बहुत जी चाहता है." शफी हैदर दादा की उम्र 80 के करीब है. उनके बड़े भाई वसी हैदर का कम उम्र में इन्तेकाल हो गया था. मरहूम का रिश्ता मुज़फ्फर नगर में हुआ था. मरहूम हमारे खुसरे मोहतरम अल हाज सय्यद मोहम्मद अली आसिफ जैदी के हकीकी बहनोई थे.
अब बारी थी हामिद चाचा से मुलाक़ात की. उनकी भी तबियत ना साज़ रहती है. रानी मंडी में उनके दौलत खाने पहुँचने पर यह दुआ कर रहे थे की वोह घर पर मिल जाएँ. दुआ कुबूल हुई. वोह घर पर मौजूद थे और मज्जन वकील साहब के नौहों का मजमुआ "सहाबे ग़म " जो उर्दू ज़बान में छप चुका है और हिंदी ज़बान में छपने जा रहा है , की प्रूफ रीडिंग कर रहे थे.
हमें देखते ही सब लपेट कर रख दिया और हम लोग देर तक गुफ्तगू करते रहे . कुछ पुरानी यादें, कुछ अलालत का ज़िक्र, कुछ करारी के बारे में और फिर शेरोशएरी का तज्केरा. हामिद चचा ने ग़ज़ल, मंक़बत और मरसियों के बंद अपने खुसूसी अंदाज़ में सुनाए. नीचे मेराज फैजाबादी के चंद शेर आप ने पेश किये.
महानगरी 2.40 PM पर बनारस से इलाहाबाद आती है और 3.10 PM पर बॉम्बे के लिए रवाना होती है. वक़्त कम था. मज्जन ने लज़ीज़ मुर्ग की बिरयानी बनवाई थी. खाना खाने के बाद मज्जन ने इलाहाबाद स्टेशन पहुँचाया.
![]() |
Janab Shafi Haider Rizvi |
अब बारी थी हामिद चाचा से मुलाक़ात की. उनकी भी तबियत ना साज़ रहती है. रानी मंडी में उनके दौलत खाने पहुँचने पर यह दुआ कर रहे थे की वोह घर पर मिल जाएँ. दुआ कुबूल हुई. वोह घर पर मौजूद थे और मज्जन वकील साहब के नौहों का मजमुआ "सहाबे ग़म " जो उर्दू ज़बान में छप चुका है और हिंदी ज़बान में छपने जा रहा है , की प्रूफ रीडिंग कर रहे थे.
हमें देखते ही सब लपेट कर रख दिया और हम लोग देर तक गुफ्तगू करते रहे . कुछ पुरानी यादें, कुछ अलालत का ज़िक्र, कुछ करारी के बारे में और फिर शेरोशएरी का तज्केरा. हामिद चचा ने ग़ज़ल, मंक़बत और मरसियों के बंद अपने खुसूसी अंदाज़ में सुनाए. नीचे मेराज फैजाबादी के चंद शेर आप ने पेश किये.
महानगरी 2.40 PM पर बनारस से इलाहाबाद आती है और 3.10 PM पर बॉम्बे के लिए रवाना होती है. वक़्त कम था. मज्जन ने लज़ीज़ मुर्ग की बिरयानी बनवाई थी. खाना खाने के बाद मज्जन ने इलाहाबाद स्टेशन पहुँचाया.
लेबल:
allahabad,
assan bhai,
bombay,
haamid rizvi,
karari,
mahanagri,
majjan sahab,
majjan vakil,
marsia,
maulana ali aabid,
meraj faizabadi,
rani mandi,
shafi haider,
ziyarat husain rizvi
04 अगस्त 2010
मंज़ूर तकवी उर्फ़ कज्जन का आज इन्तेकाल हो गया
मंज़ूर तकवी उर्फ़ कज्जन ने आज सुबह तकरीबन ५.३० बजे इस फानी दुनिया को खैरबाद कह दिया . आप की उम्र ८० से ज्यादा थी. मरहूम ने गुज़िश्ता साल हज का फ़रीज़ा भी अंजाम दिया था. कानपूर में एक हफ्ते से अस्पताल में दाखिल थे. फालिज का ज़बरदस्त झटका था. मरहूम कि तद्फीन आज करारी में होगी.
मरहूम ने एक अरसा बॉम्बे में गुज़ारा . बर्फ की कंपनी में मुलाजिम थे. बहुत मिलनसार थे. सामाजिक शख्सियत थे. बॉम्बे की मोगल मस्जिद में काफी मारूफ थे. हमारी Association of Imam Mahdi (a.s.) के मद्दाह थे. इमामे ज़माना (अ.स.) का ज़िक्र आते ही आँखें डबडबा जाती थीं. मरहूम कि औलाद में ६ बेटे और ५ बेटियां हैं. सब से बड़े फरजंद तनवीर और सब से छोटे मेह्रोज़ हैं.
मरहूम कि तद्फीन आज शाम ५ बजे अम्बाही बाग़ में होगी. नमाज़े मग्रेबैन में नमाज़े वहशत पढना न भूलें .
मरहूम ने एक अरसा बॉम्बे में गुज़ारा . बर्फ की कंपनी में मुलाजिम थे. बहुत मिलनसार थे. सामाजिक शख्सियत थे. बॉम्बे की मोगल मस्जिद में काफी मारूफ थे. हमारी Association of Imam Mahdi (a.s.) के मद्दाह थे. इमामे ज़माना (अ.स.) का ज़िक्र आते ही आँखें डबडबा जाती थीं. मरहूम कि औलाद में ६ बेटे और ५ बेटियां हैं. सब से बड़े फरजंद तनवीर और सब से छोटे मेह्रोज़ हैं.
मरहूम कि तद्फीन आज शाम ५ बजे अम्बाही बाग़ में होगी. नमाज़े मग्रेबैन में नमाज़े वहशत पढना न भूलें .
19 अप्रैल 2010
Nikah Read by Maulana Ali Aabid Sahab
This video is of a Nikah read by Maulana Sayed Ali Aabid sahab. He was the Vakeel of his grand-daughter. The daughter of Samar Hasan Rizvi, Maulana's second son. This was held in the last week of March 2010 in Mumbra nearby Bombay City.
(more)
लेबल:
allahabad,
bombay,
islam,
karari,
maulana ali aabid,
mumbra,
muslim,
nikah,
samar hasan,
shia,
vakeel
03 अप्रैल 2010
Marriage of Samar Hasan's Daughter

The marriage of Samar Hasan's daughter took place on 27th March in Mumbra, on the outskirts of Bombay. The groom is the son of Janab Saeedul Hasan. They live in Santacruz east. The boy is employed in a corporate firm on a senior post. The father of Samar, Maulana Ali Aabid sahab has come a long way from London to grace the wedding of his grand daughter. The whole family gathered on this auspicious occasion.
The photograph is of Maulana Aabid sahab and brother of Samar, Maulana Mohsin. reading the nikah nama very carefuly.
Another photograph has the groom and on left is his father. On right is Maulana Ali Aabid, Maulana Mohsin.
लेबल:
bombay,
maulana ali aabid,
maulana mohsin,
mumbra,
nikah,
nikah nama,
saeedul hasan,
samar hasan,
wedding
29 मार्च 2010
Barsi of Asghar Abbas Marhum

Last night on the 4th death anniversary a Majlis for the sawaab of marhum Asghar Baba was organised by his family at their residence, Railway quarters, Bandra west, Bombay. The zakir was Janab Abbas Aalam sahab. The audience were mainly from Karari. The Majlis was followed by dinner.
लेबल:
abbas aalam,
barsi,
bombay,
karari,
majlis,
sawaab,
sayed asghar abbas
26 मार्च 2010
Mohammad Murtaza (Nabban TT) hospitalised

Nabban TT of Karari s/o Qasim Baba marhum developed heart problem and was hospitalised at Jagjivan Ram Railway Hospital in Bombay Central. He was refered to Jaslok Hospital for the Angioplasy. He had developed 3 blocks to heart. Pray for his early recovery. For detail his son Najmul can be contacted on 09892189516
लेबल:
angioplasy,
bombay,
bombay central,
islam,
jagjivan ram hospital,
jaslok hospital,
nabban,
najmul,
qasim baba,
shia
Riyazul Hider of Karari Passed Away

Please do not forget Namaze Wahshat for him tonight.
05 जनवरी 2010
Nawazish Husain of Talabpar No More
He was buried today at 1.00 pm in his ancestral graveyard nearby his house. His age was few year short of 100.
Please recite namaz-e-wahshat for his deceased soul.
How to perform namaaz-e-Wahshat?
It is Mustahab that on the day of the burial on this night between Maghrib and Isha one should recite two rak'ats prayer. This is known as Namaz-e-Wahshat because for the dead person the most horrifying and difficult is the first night. In the first rak'at after Surah Hamd recite Ayatul Kursi and in the second rak'at after Surah Hamd recite Surah Qadr 10 times. After finishing the prayers mention the name of the dead person and gift her the Sawab of this namaaz.
Fazeelat of Namaz-e-Wahshat:
Shaykh Thiqatul Islam Noori has narrated directly from Fath Ali Sultanabadi that he says he had the habit that whenever he heard of the death of a family member or a friend he would pray two rak'ats prayer of the night of burial and gift the Sawab. "No one knew about this practice of mine. One day I met a friend. He said: Last night I had a dream in which I saw a person who had died that day. I asked him about his well being and inquired about the conditions after death. He said that after my death I was in a terrible difficulty because my deeds were very bad. Till the time this person recited two rak'at prayer. And he mentioned your name. This two rak'at Namaaz saved me from the punishment. May Allah have mercy on the parents of this person who did this favour to me. Marhum Haajj Mulla said: At this time the person asked me what that prayer was? I explained to him the method of this prayer and those things that are beneficial to the dead ones. They are as follows:
1) In order to be safe from the Wahshat-e-Qabr (terror of the grave) one should perform the ruku properly. Thus it is related from Imam Baqir (a.s.) that one who performs the ruku properly does not have terror in the grave.
2) Recite "Laa ilaaha illallaahul Malikul haqqul Mubeen" a hundred times daily. One who recites this is safe from poverty and terror of the grave and affluence pulls him towards itself and the doors of Paradise open up for him.
3) Recite Surah Yasin before going to bed.
4) Recite Namaz-e-Lailatul Raghaib which is mentioned in the A'maal of Rajab on the eve of the first Friday of the month of Rajab. It is narrated from Imam Sadiq (a.s.) that whenever there is narrowness and severity on the dead body the Almighty widens his/her grave and removes the narrowness and says that this widening is because you had recited Namaz-e-Wahshat for such and such believer.
04 अगस्त 2009
शहेंशाह आलम के सय्युम की मजलिस
लेबल:
allahabad,
bombay,
jawad haider,
karari,
malad,
shahenshah aalam,
shia jame masjid
12 जुलाई 2008
Barsi of Marhum Sayed Amir Ali Rizvi
Today is the Barsi of marhum Sayed Amir Ali Rizvi father of marhum Sayed Ghulam Hasnain Rizvi Kararvi. Marhum passed away in 1985. Today his fateha was held at Rizvi House, Bandra, Bombay. You are requested to please recite one for him.
Razi
सदस्यता लें
संदेश (Atom)