imam bada roshan ali लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
imam bada roshan ali लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

20 नवंबर 2013

इमाम बाड़ा रौशन अली में अशरा


पहली  से 12 मुहर्रम तक मोहल्ला शरीफाबाद के इमामबाड़ा रौशन अली के इमामबाड़ा में हुज्जतुल इस्लाम मौलाना रज़ा हैदर साहब ने खिताबत फरमाई।  वक़्त 9.oo बजे सुबह रहता था।   

02 दिसंबर 2011

छे मोहर्रम: करारी में हस्बे प्रोग्राम अज़ादारी

आज मोहर्रम की 6 तारीख़ है. पहली मजलीस डिपुटी साहब के इमाम बाड़े में मौलाना ज़ोहैर कैन साहब ने पढ़ी.
दूसरी मज्लिस सवा आठ बजे बड़े दरवाज़े के इमाम बाड़े में हुई उसके बाद दौरे की दीगर मजालिस हुईं.
सवा दस बजे इमामबाडा रौशन अली में गहवारे की मज्लिस शुरू हो गई है. पहले तूसी रिज़वी ने कुरआन करीम की तिलावत की. अब उसके बाद सोज़ खानी का सिलसिला जारी है. महमूदुल हसन साहब अपने मखसूस और दिल्सोज़ अंदाज़ में पढ़ रहे hain.
जावेद रिज़वी ने अब इत्तेहाद पर  मुसद्दस पढना शुरू कर दिया है.