ansaar husain लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ansaar husain लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

02 जनवरी 2011

तनवीर फातेमा की तीजे की मजलिस

सनीचर पहली जनवरी को मीरा रोड मुंबई में मरहूमा तनवीर फातेमा बिन्ते अंसार हुसैन की तीजे की मजलिस हुई. जिसमें मौलाना अब्बास आलम ने खिताबत की. यह मजलिस महफिले सक्काए सकीना में 12 बजे दिन में शुरू हुई. नियाज़ का एहतेमाम दाल गोश्त की शक्ल में था. उससे क़ब्ल मंझ्याएँ के आलिमे दीन होज्जतुल इस्लाम जनाब कमर रिज़वी ने नमाज़े जमात पढाई.
इस  विडियो में उस प्रोग्राम की कुछ झलकियाँ हैं.

30 दिसंबर 2010

अंसार हुसैन की इकलौती लड़की की तद्फीन

कल बुध की शाम को प्यारे बाबा मरहूम के फ़रज़न्द, अंसार हुसैन (साहबजादे) की एक ही नौजवान लड़की तनवीर फातेमा की मौत वाके हो गई. मरहूमा, दैनिक जागरण के कोशाम्बी के पत्रकार सरदार हुसैन उर्फ़ नय्यर की भतीजी हैं. तद्फीन आज मीरा रोड में नमाज़े जोहर के फ़ौरन बाद होगी. साहबजादे रेलवे में नौकरी करते हैं और मीरा रोड में रहीश पजीर हैं. तद्फीन के सिलसिले में मजीद मालूमात के लिए अली मियां इब्ने शरीफुल हसनैन से 9820386766 पर राबता किया जा सकता है.