ambahi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ambahi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

08 फ़रवरी 2013

अम्बाही में एक मौत


करारी नें अम्वात का सिलसिला जारी है। अम्बाही के मरहूम लल्ली मियां के बेटे राजू का आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। राजू मरहूम जैनब विला के सामने रहते थे।
तद्फीन कल रात 8.00 बजे होगी।

27 दिसंबर 2012

तू ने इस्लाम पे एहसान किया है जैनब

अम्बाही बाग़ की मातमी अंजुमन, अंजुमने अब्बसिया ने 6 मुहर्रम की शब् में छोटे तालाबपर में मजलिस के बाद नौहा पढ़ा था।

16 नवंबर 2012

लल्ली मियां के मकान पर मजलिसे अज़ा

कल 2 मुहर्रम 
अम्बाही बाग़, नया गंज में दोपहर 2 बजे 
मरहूम हाशिम अली  (लल्ली मियां) के मकान पर मजलिसे अज़ा मुनाकिद होगी। 
बाद मजलिस शबीहे अलमो ताबूत बरामद होकर क़ासिम अली के मकान तक जाकर वहीँ से लौट आएंगे।
आप लोगों से शिरकत की गुज़ारिश है।

15 नवंबर 2012

मुहर्रम 1434: अय्यामे अज़ा का आगाज़


मुहर्रम का चाँद नमूदार हो चुका है। दुनिया भर के अज़ादार गमे हुसैन (अ,स) मनाने के लिए आमादा  हो चुके है। अज़ाखाने सज चुके हैं। फरशे अज़ा बिछ चुका है। सबीलें लग चुकी हैं। हर तरफ नौहा ख्वानी हो रही है।

करारी में भी चाँद देखा गया। आज पहली मुहर्रम की शब् है। अभी थोड़ी ही देर में अम्बाही बाग़, नया गंज में ज़ाहिद अली साहब के मकान पर मजलिस होने जा रही है और बाद मजलिस शबीहे अलमो ताबूत बरामद होंगे।

कल पहली मुहर्रम को नमाज़े ज़ोहरैन के बाद करबला के क़रीब, हीरा भाई के घर पर मजलिस होगी और उसके बाद शबीहे अलम , ताबूत और ज़ुलजनाह बरामद होँगे। यह जुलूस अभी चंद साल पहले से बरामद हो रहा है। 

18 सितंबर 2008

Cyber Cafe in Karari

Karari is going hi tech. After the establishment of Rizvi College, this town has seen stupendous progress. After the bifurcation of Allahabad, a new district was carved out of it and was named Koshambi. The current UP CM Mayawati has been generous to this baby district. Many development schemes are in progress. The Karari Loksabha constituency and Assembly (reserved seats) always sent a SC/ST candidate to the parliament and state assembly, but, these elected candidates worked for their own personal development and nothing for this town which is 14 kms away from railway station (Bharwari). It was the effort of Dr. Akhtar Hasan Rizvi, who utilised his MP (Rajya Sabha) fund to change the face of this town with new roads, electricity, huge educational complex etc.

Few months ago a Cyber Cafe was inaugurated at Ambahi, now called as Naya Nagar. This Cafe is run by Zia & Asfi, who sell home appliances, building material, hardware, electrical and other products. These brothers have rented about 8 shops in the Zainab Villa complex. Both the brothers are hardworking and very humble.

The facility to chat and email has given the Kararians to be in touch with their relatives and friends all over the world.