सीरिया में आज पांचवां और आखरी दिन है. मौसम अच्छा है मगर हालात ठीक नहीं हैं. जोर्डन की सरहद पैर बसे शहरों में वहाबियों ने फसाद फैला रखा है. सय्येदा जैनब जहाँ जनाबे जैनब का रौज़ा है वहां फिल वक़्त हालात बेहतर हैं. हमारा काफ़ला हर जगह जियारत के लिए जा सका. हज़रात हाबील की कब्र, असहाबे कहेफ से मंसूब ग़ार, सुकैना बीनते अली इब्ने अबी तालिब का रौज़ा, हज़रत रोक़य्या, दरबारे शाम. वगैरा, आज कर्बला के लिए रवाना होंगे. इंशा अल्लाह. करारी के ओलामा से मुलाक़ात हुई. अग्यौना के मोहम्मद काजिम , करारी के रेहान, लहना के मौलाना. वगैरा. सब बहुत खुश हुए और अहले वतन की खिअरियत दरयाफ्त करने लगे.
21 अप्रैल 2011
15 अप्रैल 2011
10 अप्रैल 2011
01 अप्रैल 2011
मदीना, हर मुसलमान के दिल की तमन्ना
हज 2009 के दौरान मदीनातुर रसूल में खींची गई तस्वीरें
लेबल:
ahle bayt,
holy prophet,
islam,
jannatul baqi,
madina,
muslims,
rasool
सदस्यता लें
संदेश (Atom)