25 जुलाई 2011
मुंबई में जश्ने नूर
लेबल:
15 shabaan,
dongri,
jashne noor,
kesar baugh,
sahafat
20 जुलाई 2011
सय्यद मोहम्मद हामिद रिज़वी अलील
Sayyad Mohammad Haamid Rizvi |
06 जुलाई 2011
01 जुलाई 2011
तालाबपर करारी में 28 रजब का जुलूस
आज तालाबपर करारी में 28 रजब की मुनासेबत से एक जुलूस बरामद होता है. इमाम हुसैन (a.s.) की मदीने से रवानगी का ग़म मनाया जाता है . अंजुमने अब्बासिया के जेरे निगरानी यह एक क़दीमी जुलूस है. हिंदुस्तान के कोने कोने से लोग इसमें शिरकत के लिए जाते हैं.
बोले हुसैन वादए तिफली निभाते हैं
नाना सलाम लीजिए परदेस जाते हैं.
नाना सलाम लीजिए परदेस जाते हैं.
अंजुमन के सदर जनाब फजलुल अब्बास (मास्टर साहब) और सेक्रेटरी जनाब गुलाम पंजतन इस जुलूस के निगराँ हैं और ज़हूर महदी (गुड्डू) इस के रूहे रवाँ. बकिया नौजवान, जवान, और बुज़ुर्ग इस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
यह जुलूस मदीना से अहले हरम की रुखसती की याद में बरामद होता है और 8 रबीउल अव्वल को शरीफाबाद करारी मे अहले हरम के लुटे हुए काफले की मदीना वापसी की याद में दूसरा जुलूस, जुलूसे अमारी के नाम से बरामद होता है .
सदस्यता लें
संदेश (Atom)