20 जुलाई 2012

इमाम महदी (अ.स.) की शान में सादिक़ रिज़वी का क़सीदा

मुंबई में मुक़ीम, करारी के शाएर सादिक रिज़वी साहब ने अपना कलाम शाबान के मौक़े पर My Karari के लिए खुसूसी तौर पर रिकॉर्ड करवाया 

16 जुलाई 2012

मीरा रोड, मुंबई में खतीब के घर महफ़िल

करारी,इलाहबाद के नवजवान शाएर जावेद रिज़वी के छोटे भाई ख़तीब साहब के मकान पर रात महफिले मुक़सिदा का इनेकाद हुआ था। यह महफ़िल इमामे ज़माना (अ.स.) की शान में हर साल शाबान के आखरी इतवार को होती है।
महफ़िल में इलाहबाद से आए हुए कई अफराद मौजूद थे। ओलमा हज़रात में मौलाना क़मर महदी, मौलाना एहसान हैदर जवादी, मौलाना जवाद हैदर जवादी और मौलाना हसनैन करारवी तशरीफ़ फरमा थे। रिज़वान हैदर जवादी ने हर अच्छे शेर पर खुल कर दाद दी।
इलाहबाद से मुख़्तार रिज़वी और जावेद रिज़वी ने महफ़िल में शिरकत की। अब्बास आलम साहब ने नेज़ामत के फ़राएज़ जावेद रिज़वी को सौँप दिया.
बहुत अच्छे अच्छे कलाम पढ़े गए। रोशन करारवी , मुख़्तार रिज़वी ने वाह  वाही  लूटी। हुसैन आलम ने छोटी बहेर में बेहतरीन कसीदा कहा। 
फहीम इलाहाबादी के शानदार और मुख़्तसर कलाम पर महफ़िल का इख्तेताम हुआ।  
1BHK के फ्लैट में "10ftx15ft" के हॉल में यह एक बड़ी महफ़िल थी। बॉम्बे में अपने घर पर मजलिस और महफ़िल करना एक बड़ी बात है।


हैदर अब्बास साहब अपना कलाम पढ़ते हुए 

15 जुलाई 2012

ओन मोहम्मद रिज़वी साहब की दोख्तर का निकाह

मुम्बरा में मुक़ीम करारी के जनाब ओन मोहम्मद रिज़वी साहब की दोख्तर अज़ीज़ फातेमा सल्लमहा  का निकाह मौलाना मोहसिन हसन इब्ने ज़फरुल हसन (बनारस) के हमराह 27 जून को क़ाज़ीजी की मसजिद, बख्शी बाज़ार, इलाहबाद में नमाज़े मग़रेबैन के बाद हुआ।
इस तकरीब में करारी से तमाम रिश्तेदार मोजूद थे। बारात का इस्तेकबाल करेली के दुल्हन पैलेस में किया गया.
भाई  ओन मोहम्मद रिज़वी साहब को उनके 09821719933 नंबर पर मुबारकबाद दे सकते हैं। 

क़ाज़ीजी की मसजिद में निकाह का मंज़र , दुल्हन के मामूं मौलाना मोहम्मद अख्तर साहब दुल्हे के  बाईं  तरफ बैठे मुस्कुरा रहे हैं। मौलाना जवाद हैदर, मौलाना एहसान हैदर और मौलाना मोहम्मद अब्बास भी निकाह खानी में मौजूद थे।

13 जुलाई 2012

जुलूसे अमारी का एक और मन्ज़र

गुज़िश्ता 8 रबीउल अव्वल को करारी के जुलूसे अमारी में मौलाना मोहम्मद अख्तर साहब तक़रीर करते हुए। मौलाना साहब अहमदाबाद, गुजरात में जामए  इमाम ख़ुमैनी में मुदर्रिस हैं। 


12 जुलाई 2012

आप का तआवुन: अमारी जुलूस की हयात

 जनाब अज़ीज़ुल हसन साहब मोमिनीन को सवाब का मोक़ा देते हुए।  

यह कौन आया ज़माना सलाम करने लगा

 ज़ामिन अब्बास 8 रबीउल अव्वल  को जुलूसे अमारी, करारी में इसी साल नौहा पढ़ते हुए।


06 जुलाई 2012

क़ब्रस्तान बेहिश्ते ज़हरा, मीरा रोड

मरहूम शाहिद हुसैन नक़वी की तद्फीन अभी नमाज़े जुमा के बाद मीरा रोड के कब्रस्तान होने वाली है। इसका नाम मोमिनीन ने बेहिश्ते ज़हरा रख्खा है
इसी क़ब्रस्तान की तारीख़ मरहूम ने April 2010 में रिकॉर्ड की थी। आप की खिदमत में पेश है।  

05 जुलाई 2012

इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजेऊन


जनाब शाहिद हुसैन नकवी सख्त अलील  थे  और मीरा रोड के भक्ति वेदान्ता में ICU में दाखिल थे  अभी 9.40 PM इन्तेक़ाल  कर गए. तद्फीन कल होगी 

04 जुलाई 2012

जनाब शाहिद हुसैन नकवी ICU में दाखिल



मरहूम प्यारे बाबा के दामाद जनाब शाहिद हुसैन नकवी सख्त अलील हैं और मीरा रोड के भक्ति वेदान्ता में ICU में दाखिल हैं। 
आप लोगों से गुज़ारिश है की उनकी सेहत के लिए "अम्मईं योजीब"" पढ़ें।.
कल ब्लड प्रेशर हाई  हो जाने से ब्रेन हेमरेज हो गया था।