19 फ़रवरी 2013

बेरूई के शहेंशाह हुसैन की अहलिया का ऑपरेशन कामयाब

आज सुबह साढ़े चार घंटों की मेहनत के बाद डाक्टरों ने सुंदन आपा का अल्हम्दोलिल्लाह कामयाब ऑपरेशन किया, मुंबई के मशहूर रेलवे अस्पताल जगजीवन राम में एक हफ्ते से ज़्यादा दाखिल थीं . 
डाक्टर उनकी शुगर नार्मल होने का इंतज़ार कर रहे थे. मरीज़ा के पेट में आंतें उलझी हुई थीं जिसे ऑपरेट करने की ज़रुरत थी . 
फिलवक्त वोह ICU में हैं . आप लोगों से गुज़ारिश है के उनके जल्द सेहत याब हो जाने की दुआ करें .  

17 फ़रवरी 2013

मोहम्मद मुर्तज़ा (नब्बन चचा ) का ज़ख्म मुन्दमिल हो रहा है

एक माह से ज़ेरे  इलाज जनाब नब्बन चचा अब आहिस्ता आहिस्ता अब बा सेहत हो रहे हैं।
उनका ज़ख़्मी अंगूठा अब भरना शुरू हो गया है। रेलवे के जगजीवन अस्पताल से कोई फ़ाएदा न होने पर उन्हों  ने मीरा रोड के भक्ती वेदांता से रुजू किया है जो मुफ़ीद साबित हो रहा है।
आपसे गुज़ारिश है की उनके जल्द सिहत याबी के लिए  दुआ करें।

10 फ़रवरी 2013

मरहूम सय्यद मंज़ूर हसन रिज़वी की 21 वीं बरसी

आज 28 रबीउल अव्वल, मरहूम सय्यद मंज़ूर हसन रिज़वी की 21 वीं बरसी के मौके पर मीरा रोड मुंबई में उनका फातेहा करवाया गया। मरहूम के नवासे नवासे नवासीयाँ मुफीद के घर पर मौजूद थे।
मरहूम के लिए एक सुरह फातेहा की गुज़ारिश है।



08 फ़रवरी 2013

अम्बाही में एक मौत


करारी नें अम्वात का सिलसिला जारी है। अम्बाही के मरहूम लल्ली मियां के बेटे राजू का आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। राजू मरहूम जैनब विला के सामने रहते थे।
तद्फीन कल रात 8.00 बजे होगी।

07 फ़रवरी 2013

करारी के एक और मोमिन का इन्तेक़ाल

 आज शाम को मुंबई के करीब उल्हास नगर में रिहाइश पज़ीर, थांबा के निजजन मियाँ का हरकते क़ल्ब बंद हो जाने से इन्तेक़ाल हो गया।
मरहूम का जसदे ख़ाकी एम्बुलेंस  के ज़रिए करारी ले जाया जाएगा और सनीचर को वहां करबला में तद्फीन हो गी।

आज असगर हुसैन चल बसे

इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजेऊन  
करबल्या के असगर हुसैन साहब का अभी अज़ाने मगरिब के वक़्त करारी के बड़ऊँपर में इन्तेकाल हो गया वोह फैज़ी के वालिद थे। कल जोहरैन की नमाज़ के बाद करारी कर्बला में तद्फीन होगी। 
आप हज़रात मरहूम असग़र हुसैन इब्ने एजाज़ हुसैन को एक सुरह फातेहा से याद करें।

02 फ़रवरी 2013

दुआए सेहत की गुज़ारिश

 तालाबपर, करारी के जनाब यूसुफ भय्या और नग्गन चचा इलाहबाद के अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। नग्गन चचा पर फालिज का असर हुआ है और यूसुफ भय्या को पेशाब की तकलीफ है।
आप लोगों से दरखास्त है की इन दोनों की  जल्द शिफ़ायाब होने की दुआ करें।