28 मार्च 2013

शहेंशाह चचा को बधाई

रात बांद्रा पश्चिम के रेलवे इंस्टीटूट  में बेरोई के शहेंशाह हुसैन के तीसरे फरजंद असद सल्लमहू की बरात गई थी . जिस में करीबी इश्तेदारों ने शिरकत की।
दूल्हा के वकील मौलाना सय्यद हसनैन करारवी थे और दुल्हन की जानिब से मौलाना असगर साहब थे।
अहमदाबाद , मालेगांव, दिल्ली और करारी से कई आइज्ज़ा ने शिरकत की।
शहेंशाह चचा को इस मुबारक मोके पर बधाई हो.


27 मार्च 2013

तीनो मरीज़ अस्पताल से खारिज

 बॉम्बे में दाखिल तीन मरीज़ ऑपरेशन के बाद अस्पताल से घर भेज दिए गए। सिर्फ एक मरीजा हैं जो आहिस्ता आहिस्ता सेहतयाब हो रही है।
जनाब सय्यद गुलाम सिबतैन रिज़वी बांद्रा के लीलावती अस्पताल से रुखसत होकर घर आगए और अब माशा अल्लाह सेहत्याब हो रहे हैं , जनाब मोहम्मद मुरताज़ा (नब्बन) के अंगूठे का कामयाब ऑपरेशन रहा और वोह भी पट्टी बांधे हुए मजालिस और महाफिल में शिरकत फरमा  रहे हैं।
सुब्बन भाई ने भी अपने गुरदे से लेज़र के ज़रिए कंकरी निकलवा कर मुतमइन हैं।
परवरदेगार इन तीनों को सेहत और सलामती अता करे। आप लोगों की दुआ इन मरीजों के काम आईं। बकिया "हुवश शाफी ".    

18 मार्च 2013

शहीद सिब्ते जाफर को ख़ेराज

आज पाकिस्तान में मशहूर शिया और उस्ताद शाएर सिब्ते जाफर को वहाबियों ने गोली मारकर शहीद कर दिया। हम मरहूम को खिराजे अकीदत पर उनका कलाम यहाँ पेश कर रहे है। 

12 मार्च 2013

ग़ुलाम सिबतैन रिज़वी का ऑपरेशन कल


हमारे अब्बूजान ( सय्यद ग़ुलाम सिबतैन रिज़वी) को मुंबई के लीलावती अस्पताल में आज दाखिल कर दिया गया। 
कल सुबह ग्यारह बजे उनके प्रोस्ट्रेट का ऑपरेशन होना है। 
 उनके फ़र्ज़न्द शुअएब भी बॉम्बे पहुँच गए हैं। 
गुज़िश्ता इतवार को अचानक पेशाब रुक जाने से उन्हें तकलीफ हो गई थी। जाँच करवाने पर पता चला की प्रोस्ट्रेट में सूजन है।  
आप लोगों से दुआ की गुज़ारिश है।  

मरहूम ज़हूरुल अब्बास की तद्फीन आज


हाई ब्लड प्रेशर की वजह से दिमाग़ की नस फट जाने (brain haemorrhage ) से कई हफ्ते अस्पताल में रहने के बाद कल रात ज़हूरुल अब्बास का  इन्तेक़ाल हो गया और आज शाम 4 बजे तालाब्पर के आबाई क़ब्रस्तान में तद्फीन है. 
आप लोगों से नमाज़े वहशत की गुज़ारिश है। मरहूम ज़हूरुल अब्बास इब्ने अमीर हसन. 
मरहूम के फरजंद गुड्डू (ज़हूर महदी ) से मज़ीद मालूमात के लिए 
09892973014 पर राबता किया जा सकता है. 

03 मार्च 2013

सुब्बन भाई ICU से बाहर

मजहरुल हसन (सुब्बन भाई),आज ICU से बाहर आ गए और इंशा अल्लाह 5 दिनों के बाद उनके गुर्दे से कंकरी लेज़र के ज़रिए निकाली जाएगी। 
मीरा रोड के नर्सिंग होम, लाइफ  केअर में ज़ेरे ईलाज हैं .
उनके जल्द सिहतयाब हो जाने की दुआ करें .
सुब्बन भाई की खैरियत 09022359680 पर दरयाफ्त की जा सकती है. 

02 मार्च 2013

बम्बई में करारी के मरीज़

मुंबई में ३ अफराद अलील हैं। उनकी सेहत के लिए दुआ की दरखास्त है. 
सुंदन आपा   की तबियत में आहिस्ता आहिस्ता सुधार आ रहा है। डाक्टरों ने अस्पताल में एक हफ्ता और रहने के लिए कहा है. 
उनके भाई जनाब मजहर (सुब्बन) भी ICU में दाख़िल किए गए हैं दो दिनों में उनकी पथरी निकाली जाएगी .
हमारे अब्बू जान (गुलामुस सिबतैन ) को भी पेशाब की तकलीफ हो गई है. ऑपरेशन की ज़रुरत पड़ सकती है. 
आप लोगों से इन मरीजों की शिफ़ा के लिए दुआ की गुज़ारिश है.