30 अप्रैल 2013
29 अप्रैल 2013
सुब्बन भाई के बड़े बेटे शिराज़ी का निकाह
इलाहबाद में मुक़ीम महावाँ के सुब्बन साहेब के बड़े लड़के की बारात आज़मगढ़ के ठेमका ईलाके में गई थी। केमका के गाँव केत्लीपुर में निकाह हुआ। मौलाना मुन्तजिर मेहदी ने हदीसे किसा पढ़ी और मौलाना रज़ा हैदर साहब ने अक़्द पढ़ा।
यह बारात 1 8 अप्रैल को इलाहबाद से रवाना हुई थी।
यह बारात 1 8 अप्रैल को इलाहबाद से रवाना हुई थी।
शिराज़ी और मौलाना रज़ा हैदर साहब निकाह के बाद फोटो खिंचाते हुए। |
27 अप्रैल 2013
उन्नाव में सुब्बन भाई के मझले लड़के नाज़िर हुसैन का निकाह
अप्रैल की 2 0 तारीख को उन्नाव में सुब्बन भाई के मझले लड़के नाज़िर हुसैन का निकाह अंजाम पाया। दुल्हन की जानिब से मौलाना ज़फ़रयाब (हैदराबाद ) वकील थे दुल्हे की तरफ से मौलाना जवाद हैदर साहब।
तस्वीर में दुल्हे के ससुर टोपी लगाए हुए जिन्हें उन्नाव में शेरा के नाम से पुकारा जाता है।
बारात दो बस गई थॆ. एक इलाहाबाद शहर से और दूसरी करारी से।
सक़लैन भाई और दीगर साकिनाने उन्नाव जिनका ताल्लुक करारी से है, इन्हों ने बारातियों की खूब खातिर मुदारात की।
तस्वीर में दुल्हे के ससुर टोपी लगाए हुए जिन्हें उन्नाव में शेरा के नाम से पुकारा जाता है।
बारात दो बस गई थॆ. एक इलाहाबाद शहर से और दूसरी करारी से।
सक़लैन भाई और दीगर साकिनाने उन्नाव जिनका ताल्लुक करारी से है, इन्हों ने बारातियों की खूब खातिर मुदारात की।
लेबल:
maulana jawad haider,
maulana zafaryab,
shera,
subban
23 अप्रैल 2013
22 अप्रैल 2013
13 अप्रैल 2013
12 अप्रैल 2013
09 अप्रैल 2013
04 अप्रैल 2013
नमाज़े मग्रेबैन के बाद मजलिस
अभी नमाज़े मग्रेबैन के फ़ौरन बाद ईसाले सवाब की एक मजलिस करारी शिया जामे मस्जिद में होने जा रही है जिसकी खिताबत क़ुम ईरान से आए हुए मौलाना जैगमुर रिज़वी करने वाले है।
यह मजलिस मरहूम सय्यद मंज़ूर हसन रिज़वी, मरहूमा कनीज़ कुबरा और मरहूम सय्यद ग़ुलाम हसनैन करार्वी के ईसाले सवाब के लिए रखी गई है।
आप से गुज़ारिश है की इनके लिए एक सुरा फातेहा ख़त्म करें।
02 अप्रैल 2013
01 अप्रैल 2013
युसूफ भय्या नहीं रहे
कुल्लो नफ़्सिन ज़ाएक़तुल मौत
तालाबपर के युसुफ भाई का एक लम्बे अरसे बीमार रहने के बाद आज अस्र के क़रीब इन्तेक़ाल हो गया . इन्तेक़ाल के वक़्त उनके अज़ीज़ और रिश्तेदार उनके करीब थे। बॉम्बे मर्केंटाइल में काम कर रहे मरहूम के फ़रज़न्द, ज़व्वार (फ़िरोज़) भी करारी में थे.
अल्लाह इन मोमिनीन को सब्र अता करे. ज़व्वार से 08976645889 पर राबता किया जा सकता.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)