26 मई 2013

एजाज़ हैदर को सदमा

 इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजेऊन 
तकरीबन 2 घंटे पहले रिज़वी कॉलेज के एजाज़ हैदर की वाल्वेदा का इलाहबाद में इन्तेक़ाल हो गया। 
तद्फीन कल होगी।
एजाज़ से 09890151852  पर राबता किया जा सकता है. वो मीरा रोड, मुंबई में हैं। 

12 मई 2013

शिया सुन्नी ओलमा की हुजर इब्ने अदी की कब्र खोदने की मज़म्मत

मरहूमा अमीर फातेमा की 2 3 वीं बरसी



मीरा रोड, मुंबई में मुकीम, मोहम्मद मुरताज़ा (नब्बन चचा) की वालेदा मरहूमा अमीर फातेमा बिन्ते फैज़  मोहम्मद की आज 2 3 वीं बरसी के मौके पर उनके दौलत ख़ाने संघवी अम्पायर पर मजलिसे अज़ा मुंअक़िद होगी जिसमें मौलाना सय्यद हसनैन करार्वी साहब का बयान होगा। 
आप से गुज़ारिश है की एक सूरा फातेहा पढ़ कर मरहूमा को बख्श दें। 

05 मई 2013

इमामिया हाल, देल्ही में कल रात जश्ने इस्मत मुनअक़िद हुआ

मौलाना सय्यद हसनैन करारवी , मौलाना मुमताज़ अली और अन्ज़ार  सीतापुरी 
 मरहूम सय्यद अमीर अज़हर (मद्दन भाई) के फ़रज़न्दे अकबर जनाब अमीर हैदर ने इस साल भी जनाबे फातेमा ज़हरा (अ.स.) की विलादत के मुनासिबत से एक मेह्फ़िले मकासिदा का एहतेमाम किया। जिसमें देहली के बाहर और मक़ामी शाएरों  ने अपना कलाम पेश किया।
इस जश्न की निज़ामत जनाब मौलाना जवाद हैदर ने की और ज़मीर इलाहाबादी, अन्ज़ार सीतापुरी के अलावा दुसरे शोअरा  ने अपना कलाम पेश किया।
मौलाना सय्यद हसनैन करारवी ने रूह परवर तक़रीर की।
ये महफ़िल तकरीबन 2 0 बरसों से इमामिया हाल में मुंअकिद  होती चली आ रही है।

रशीद भाई की रूह आज परवाज़ कर गई


एजाज़ अहमद (रशीद भाई) इब्ने मुनीर हुसैन आज करारी में इन्तेक़ाल कर गए।
तद्फीन आज शाम 6 बजे होगी।
मरहूम कैंसर से लड़ाई करते हुए इस दुन्या से कूच कर गए।
आप से नमाज़े वहशत की गुज़ारिश है।