24 सितंबर 2013

"लईम " किसे कहते हैं?

भांजा: मामूजान "लईम " किसे कहते हैं?
मामूजान: समाज में ऐसे लोग भी होते हैं जो अपनी ज़िन्दगी दौलत कमाने में सर्फ़ कर देते हैं, हलाल और हराम जारिए का ख्याल भी नहीं करते हैं. ऐसे अफराद अपनी कमाई में से कोई हिस्सा ज़रुरत मंदों में तकसीम नहीं करते बल्कि सिर्फ अपने और अपने घर वालों पर खर्च करते हैं, ऐसे अफराद को "बखील"यानी कंजूस कहा जाता है.
और एक तबका मोआशरे में ऐसा होता है जो दौलत इकठ्ठा करता है इन्फाक नहीं करता  न  अपने और  न अपने घर वालों पर खर्च करता है  इस शख्स को "लईम"  कहते हैं, 
दौलत होते हुवे भी वोह बद हाल रहता है  और दूसरों से अपनी ज़रूरीयात की तवक़्क़ो रखता है..

22 सितंबर 2013

समर हसन की जानिब से मुम्बरा में तशक्कुर की महफ़िल

कल रात मुम्बरा में समर हसन रिज़वी ने अपने फरजंद अरमान रिज़वी के शिफ़ा याब होने पर एक महफ़िल का इनेक़ाद  किया।  
नमाज़े मग़रिब के बाद इस मुख़्तसर से प्रोग्राम में हलचल आज़मी और मोहसिन जैदी साहेबान ने अपना कलाम पढ़ा और मौलाना एहसान हैदर साहब ने तक़रीर की. 
सोहाना कंपाउंड की मस्जिद में हुवे इस प्रोग्राम का इफ्तेताह खुद समर हसन ने किया।
समर हसन अपना कलाम पेश करते हुए 
आज इसी सोहाना में एक मजलिसे तरहीम बाद नमाज़े मग़रिब रखी गई जिसमें मौलाना मुन्तसिर साहब (मोहसिन) खिताबत फ़रमाएंगे। 
यह मजलिस समर हसन की मरहूमा वालेदा के ईसाले सवाब के लिए है.  

20 सितंबर 2013

केसन, कुछ यादें

वादिस सलाम, करारी में मरहूम केसन 2007  सोज़ पढ़ते हुए।  

रुआबुल अब्बास उर्फ़ केसन नहीं रहे


मुलानी के रुआबुल अब्बास उर्फ़ केसन का आज इन्तेक़ाल हो गया. तद्फीन कल हो गी 
मजीद इत्तेला का इंतेज़ार है. 

18 सितंबर 2013

मेरी भी मुबारक बाद क़बूल कीजिये

तमाम मोमिनीन और मोमिनात को ज़फ़र की तरफ से आठवें इमाम की विलादत पर मुबारकबाद।
अल्लाह तआला तुम सब को मशहद में इमाम के रव्ज़े की ज़ियारत की तौफीक़ दे. 

ज़फ़र (पापा ) तलाबपर 

आबिद रज़ा की मुबारकबाद

इमाम रेज़ा (अ.स.) की विलादत के मौके पर तमाम रिज़वी साहेबान की खिदमत में जनाब आबिद रज़ा की मुबारकबाद। आबिद रेज़ा साहब ने पैग़ाम भेजा है की कौम में इत्तेहाद रहे, एक दूसरे  की ज़रूरतों का लेहाज़ रहे और हम अहले करारी, करारी को मज़बूत करें।
अल्लाह इनकी तमन्ना  पूरी करे. 

आबिद राजा करारवी 

17 सितंबर 2013

इमाम रेज़ा (अ.स.) की विलादत मुबारक हो

आप सभी लोगों की ख़िदमत में आठवें इमाम, हज़रत अली रेज़ा की विलादत पर मुबारकबाद।