कई बरसों से तालाबपर, करारी में २७ और २८ रजब का शानदार प्रोग्राम होता चला आ रहा है. २७ रजब पैग़म्बर की मेराज के सिलसिले में होता है और २८ रजब को इमाम हुसैन (अ.स.) की मदीना से रवानगी की याद में जुलूस निकाला जाता है.
मेराज के सिलसिले में महफिले मक़सिदा होती है जिसमें मुल्क के नामवर शाएर हजरात शिरकत करते हैं. इस साल यह प्रोग्राम १० और ११ जुलाई को होगा .
तफसील के लिए आप जनाब ज़हूर महदी (गुड्डू ) से राबेता कर सकते हैं. फ़ोन : 09892973014
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें