30 अक्टूबर 2011

मरहूम सय्यद हैदर महदी रिज़वी की 21 वीं बरसी



दरयापुर मंझ्यावा के मरहूम सय्यद हैदर महदी रिज़वी (आफताब) को 21 साल पहले मध्य परदेश के जबलपुर शहर में मस्जिद में जाफरानी दहशत गरदों ने  शहीद कर दिया. 
तारिख थी 30 अक्तूबर 1990  .
मरहूम की तद्फीन जबलपुर में ही 3 नवम्बर को  कर दी गयी.
मरहूम की इक्कीसवीं बरसी पर आप से  एक सूरा फातेहा की दरख्वास्त है.  

कोई टिप्पणी नहीं: