03 अक्टूबर 2011

मोहम्मद हुसैन साहब का इन्तेकाल


रात  3.40 बजे अग्योना के मोहम्मद हुसैन साहब का बम्बई के वसई अस्पताल में ICU  में इन्तेकाल हो गया. आप की उम्र तकरीबन  70 साल थी. 
मरहूम मोहम्मद हुसैन इब्ने युसूफ हुसैन, zainabia  में काम कर रहे  तनवीर के वालिद थे. 
तद्फीन मीरा रोड के कब्रस्तान, बेहिश्ते ज़हरा में आज 2 बजे दिन में होगी.
आप मरहूम के ईसाले सवाब के लिए एक सूरा फातेहा पढ़ें और नमाज़े मग़रिब के बाद नमाज़े वहशते कब्र पढना न भूलें.
मजीद मालूमात के लिए 09322264666  पर फोन कर सकते हैं.