25 जनवरी 2011

एक और अज़ादार का इज़ाफ़ा


आज चेहलुम के दिन करारी के  एक और अज़ादार का इज़ाफ़ा हुआ. सय्यद ग़ुलाम हसनैन करारवी के पोते ताउस महदी के  एक अदद फ़रज़न्द ने ज़हूर किया है. मजीद जानकारी के लिए नौ मौलूद के दादा जनाब जावेद रिज़वी से 9821345616  से राबता किया जा सकता है. सल्लमहू की उम्र इस वक़्त 15 मिनिट की है. अल्लाह इस बच्चे को इमाम हुसैन (अ.स.) के सदके में एक मिसाली अहले बैत (अ.स.) का चाहनेवाला बनाए.