26 जनवरी 2011

मरहूमा तनवीर फातेमा का चेहलुम

मरहूमा तनवीर फातेमा बिन्ते अंसार हुसैन के  चेहलुम की मजलिस रविवार 30 जनवरी को मीरा रोड की महफिले पंजतनी में होगी. सुबह 10 बजे, पहले कुरान ख्वानी होगी उसके बाद मरहूम बेच्चन बाबा के फ़रज़न्द मौलाना मोहम्मद अख्तर साहब (अहमदाबाद) खिताबत फरमाएंगे. खवातीन के लिए महफ़िल में अलाहेदा इंतज़ाम रखा गया है. मरहूमा को सुरह पढ़कर बख्शना ना भूलें.
मज़ीद जानकारी के लिए 9892182893 / 9969153744 पर राबता करें. 

कोई टिप्पणी नहीं: