09 फ़रवरी 2011

रहीमपुर मोलानी में जुलूसे अमारी

 इंशाअल्लाह कल 10 फरवरी को करारी से तक़रीबन 3 की मि दूर रहीमपुर मोलानी में हस्बे दस्तूरे क़दीम जुलूसे अमारी बड़ी शानो शौकत से बरामद होगा. इस जुलूस में बीरुनी और मकामी अन्जुमनें शरीक होकर नौहाओ मातम करती हैं.
शबीहे ताबूत, ज़ुल्जनाह, अलम  और अमारी बरामद होती  हैं. यह जुलूस सुबह दस बजे बरामद होकर शाम को तक़रीबन 4  बजे इखतिताम पजीर होता है. ज़ुल्जनाह हो बहुत ख़ूबसूरत तरीके से सजाया जाता है और उसके जेवरात काबिले दीद होते हैं.
अंजुमने तब्लीगे इस्लाम इस जुलूस की तय्यारी कई माह पहले से शुरू कर देती है.
अगर आप इलाहाबाद के आस पास हैं तो जुलूस में शरीक होना न भूलें.


2 टिप्‍पणियां: